Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा और खनन, जानिये पूरा मामला

फतेहपुर जनपद में मोरम संचालकों पर किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा कर अवैध खनन का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: किसानों की जमीन पर अवैध कब्जा और खनन, जानिये पूरा मामला

फतेहपुर: जिले के अढ़ावल ग्रामसभा में मोरम खनन का मामला सामने आया है। यहां भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीलम ज्योति निषाद और किसानों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि मोरम संचालक किसानों की जमीनों पर जबरन कब्जा कर अवैध खनन कर रहे हैं। इतना ही नहीं, विरोध करने पर किसान परिवार और नीलम ज्योति निषाद को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।  

क्या है मामला?  
नीलम ज्योति निषाद के अनुसार, ग्रामसभा अढ़ावल के खण्ड संख्या-9, कम्पोजिट-1 में खनन का संचालन किसी मिश्रा के नाम पर हो रहा है। लेकिन वर्तमान में यह संचालन कुछ लोगों द्वारा दबंगई के बल पर किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन संचालकों ने किसान होरीलाल रैदास की 6 बीघा जमीन पर खड़ी फसल को उजाड़ दिया और मोरम खनन शुरू कर दिया।

जातिसूचक गालियां

उन्होंने कहा कि जब किसान की बेटी ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने ने जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी कि अगर खेत में दोबारा नजर आए, तो मशीन से कुचल देंगे। डर के मारे किसान ने यह बात नीलम ज्योति निषाद को बताई।  

संचालकों पर धमकी देने का आरोप
मामले की जानकारी मिलने पर नीलम ज्योति निषाद ने खनन रोकने की कोशिश की, लेकिन इन संचालकों ने उन्हें भी धमकी दी। नीलम का कहना है कि खनन संचालकों ने खुलेआम कहा कि यह जमीन ग्रामसभा की है और ग्राम प्रधान व प्रशासन को रुपये देकर खनन कर रहे हैं।

प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग

किसानों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है साथ ही निवेदन किया है कि खनन रोकने और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई के साथ प्रभावित किसानों को मुआवजा देने मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो वह किसानों के साथ आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होंगी।  

Exit mobile version