फतेहपुर: अपहृत मासूम छात्र का शव कुएं से बरामद, हत्या की धमकी के साथ बदमाशों ने मांग थी 20 लाख की फिरौती

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो दिन पहले अपहृत किये गये मासूम छात्र का शव आज कुएं से बरामद किया गया। बदमाशों ने छात्र के गरीब मां-बाप से 20 लाख की फिरोती मांगी थी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: जनपद में कक्षा 7 के छात्र का सनसनीखेज तरीके से हुए अपहरण के मामले का दुखद अंत सामने आया है। अपहृत मासूम छात्र का शव गांव के पास स्थित कुएं से बरामद कर लिया गया है। पुलिस-प्रशासन की टीम और ग्रामीणों ने मिलकर कुंए से छात्र की डेडबॉडी निकाली। बदमाशों ने अपहृत छात्र के गरीब मां-बाप से 20 लाख की फिरौती मांगी थी और फिरौती न मिलने पर हत्या की धमकी दी थी। पहले से ही रो-रोकर परेशान छात्र के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। छात्र की हत्या की आशंका जतायी जा रही है। 

यह घटना मलवा थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव की है। आदमपुर गांव निवासी सुनील बाबू उर्फ लाला का 13 साल का बेटा शिवाकांत गांव के ही एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 7 का छात्र है। गत 1 जून की रात छात्र शिवाकांत घर के बाहर से लापता हो गया था। छात्र के गायब होने के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था।  

शिवकांत (फाइल फोटो)

इस बीच अपहरणकर्ताओं ने फोन करके शिवकांत के घर वालों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। फिरौती की रकम नहीं देने पर अपहरणकर्ताओं ने छात्र को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज कर छात्र की खोजबीन में शुरू कर दी थी। इस बीच छात्र के शव को आज गांव के पास ही एक कुएं से बरामद किया गया।

छात्र का शव मिलने से पूरे गांव-क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस पर भी सवाल उठाये जा रहे है। फिरौती और हत्या की धमकी के बावजूद भी छात्र की सकुशल बरामदगी न कराने के लेकर सवाल उठ रहे हैं। छात्र की हत्या की आसंका जतायी जा रही है।










संबंधित समाचार