फतेहपुर: टिकट न मिलने से बागी कांग्रेसी नेता जूली ने भराया पत्नी का नामांकन
निकाय चुनावों में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। टिकट को लेकर कोई पार्टी छोड़ रहा है तो कोई बागी तेवर अपनाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करवा रहा है। ऐसा ही एक मामला आज सामने आया..
फतेहपुर: कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के कारण कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है जबकि कई नेतोओं ने बागी तेवर अपनाते हुए नामांकन करा लिया है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर से अर्चना गुप्ता और खागा से अखिलेश पांडे ने भरा नामांकन, कांग्रेस में मचा घमासान खत्म
फतेहपुर की नगर पालिका से महिला सीट पर टिकट न मिलने से नाराज़ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष स्वरूप राज सिंह जूली ने पार्टी से बगावत करते हुऐ नामांकन के आखिरी दिन अपनी पत्नी दीपिका सिंह का निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराया।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस ने आखिरी पलों में बदला अपना लखनऊ महापौर उम्मीदवार
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आधिकारिक रूप से हमनें इस्तीफा नहीं दिया है लेकिन जल्द ही मैं इस्तीफा दे दूंगा। उन्होंने कहा कि वो कई वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे थे लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर उनके साथ बड़ी नाइंसाफी की है।