फतेहपुर के अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर दिखा वोटरों में जोश
नगर निकाय चुनाव के लिये यहां के मतदाताओं में भारी जोश देखने को मिला, हालांकि फतेहपुर नगर पालिका में धीमी गति से मतदान की शुरुआत हुई और दिन बढ़ने के साथ भी वोटिंग में तेजी दिखाई दी।
फतेहपुर: नगर निकाय चुनाव के लिये यहां के मतदाताओं में भारी जोश देखने को मिला, हालांकि फतेहपुर नगर पालिका में धीमी गति से मतदान की शुरुआत हुई और दिन बढ़ने के साथ भी इसमें तेजी दिखाई दी।
डाइनामाइट न्यूज़ की चुनावी टीम नगर पालिका क्षेत्र के खंभापुर वार्ड के अति संवेदनशील बूथ सथरियांव पहुंची और मतदाताओं से बातचीत कर मतदान को लेकर उनका अनुभव जाना। अतिसंवेदनशील बूथ पर भी वोटरों को जोश देखते ही बनता है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर से अर्चना गुप्ता और खागा से अखिलेश पांडे ने भरा नामांकन, कांग्रेस में मचा घमासान खत्म
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत करते हुऐ प्रियंका ने कहा मैं पहली बार मतदान करने के लिए आई हूं मुझे काफी अच्छा लग रहा है। प्रियंका ने कहा युवा वर्ग के अपने-अपने विचार हैं। युवा वर्ग ही सही प्रत्याशी का चुनाव करेगा।
युवाओं ने कहा कि वो अपने जैसा जोशीला प्रत्याशी चाहते है, जो तेजी से विकास कर सके। हमारे क्षेत्र में विकास नहीं है। युवा वर्ग इस प्रत्याशी का चुनाव करेगा, जो हमारे क्षेत्र का विकास करे।
(फतेहपुर जिले में निकाय चुनाव की पल-पल की अपडेट के लिए डाइनामाइट न्यूज़ का मोबाइल एप.. 9999450888 पर मिस्ड काल कर नि:शुल्क डाउनलोड करें)
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: साहित्यकार धनंजय अवस्थी के पुत्र ने भाजपा से भरा नामांकन