फतेहपुर: बच्चे के साथ मारपीट कर नाखून उखाड़ने के मामले में भीम आर्मी ने लगाए गंभीर आरोप, पुलिस की कार्यशैली पर भी उठाये सवाल

यूपी के फतेहपुर में बच्चे के साथ बेहरहमी से मारपीट करने व उसके नाखून उखाड़ने के मामले में भीम आर्मी ने प्रशासन के सामने रखी अपनी मांग। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 July 2024, 5:39 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के पंचम पुरवा मजरे जगदीशपुर गांव के रहने वाले संतोष कोरी के पुत्र शिवम कोटी के साथ बीते दिनों टेंट हाउस में काम करने के दौरान आनंद तिवारी और उनके साथियों द्वारा मारपीट कर लोहे के प्लास से उसके नाखून उखड़ दिए थे। मामले को लेकर भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले में न्याय दिलाने के साथ प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं।  

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस मामले को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती शिवम करी को देखने पहुंचे भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष कौशल वाल्मीकि ने कहा कि डॉक्टरों द्वारा उसके उपचार में लापरवाही की जा रही और पुलिस ने इस मामले पर मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को खुलेआम छोड़ने का काम किया है

उन्होंने बकेवर पुलिस पर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई ना करने पर चेतावनी देते हुए बड़े आंदोलन के बात कही है। जिला अस्पताल में पहुंचे लाव लश्कर के साथ कौशल वाल्मीकि ने जमकर नारेबाजी की व पुलिस प्रशासन के खिलाफ सहित विभाग की लापरवाही पर अपनी लड़ाई खुद से लड़ने की बात कही। 

इस दौरान उनके साथ भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष उपेंद्र, जिला अध्यक्ष शिव कुमार गौतम, राजेश पाटिल, मिथलेश कुमारी सहित सैकड़ों भीम आर्मी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Published : 
  • 8 July 2024, 5:39 PM IST

Related News

No related posts found.