

फतेहपुर में हुए एक सड़क हादसे में खजुहा की आंगनबाड़ी सहायिका संगीता देवी की मौत हो गई। उनकी मौत से सभी आंगनबाड़ी संगठन और सहायिकाएं गहरे सदमे में है।
फतेहपुर: औंग में सड़क हादसे में खजुहा की आंगनबाड़ी सहायिका संगीता देवी की मौत हो गई। उनकी मौत से पूरे आंगनबाड़ी संगठनों और सहायिकाओं में गहरा दुःख छाया हुआ है। संगीता देवी रविवार को अपने पति के साथ मोटर साईकल से कहीं जा रही थी। औंग के पास पीछे से ओमनी वैन ने मोटर साईकल को टक्कर मार दी, जिसमे वो बुरी तरह घायम हो गयी। आनन-फानन में संगीता को कानपुर में हैलट में भर्ती कराया, गया जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान आंगनबाड़ी कर्मचारी संगठन की प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनन्दा तिवारी ने बताया कि हमारा पूरा संगठन दुःख की इस घड़ी में संगीता के परिवार के साथ है। संगीता काफी नेक दिल थी।
संगीता का अंतिम यात्रा में संगठन की प्रांतीय उपाध्यक्ष सुनन्दा तिवारी, जिला उपाध्यक्ष रेहाना,जिला महामंत्री रेखा तिवारी,इंद्रा कुमारी और पदाधिकारी सहित बड़ी से संख्या में आंगनबाड़ी सहायिकाएं मौजूद रहीं।
No related posts found.