फतेहपुर: आंगनबाड़ी सहायिकाओं का अनिश्चत कालीन धरना-प्रदर्शन

फतेहपुर में वेतन बढ़ोत्तरी और नियमितीकरण की मांग को लेकर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने नहर कॉलोनी पर धरना-प्रदर्शन किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 October 2017, 6:36 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: वेतन बढ़ोत्तरी और नियमितीकरण का मांग को लेकर आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने बड़ी संख्या में नहर कॉलोनी पर धरना-प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में आंगनबाड़ी सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष बसंती सोनकर ने कहा कि हमारा अनिश्चत कालीन धरना तब तक जारी रहेगा जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती। सोनकर ने कहा कि सरकार हमारे लिए जब तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लेती तब तक हम लोग धरना-प्रदर्शन करते रहेंगें।

 

आंगनबाड़ी सहायिकाओं की मांग है कि सरकार उनका नियमितीकरण करने के साथ ही वेतन बढ़ोत्तरी भी करे। आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने कहा कि सरकार जब तक हमारी मांगें नहीं मानेगी, तब तक हम लोग कार्य का बहिष्कार करते हुऐ हड़ताल करते रहेंगे।

No related posts found.