फतेहपुर: गंगा नदी में डूबा 17 वर्षीय किशोर, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुरगंग घाट में 17 वर्षीय किशोर गंगा नदी में डूब गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 July 2024, 10:44 AM IST

फतेहपुर: जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुरगंग घाट में 17 वर्षीय किशोर गंगा नदी में डूब गया। किशोर अपने परिजनों के साथ स्नान करने गया था, जब यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही परिजन, स्थानीय गोताखोर और पुलिस मौके पर पहुंचे और किशोर की खोज में जुट गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हुसैनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) टीम को भी बुलाया गया है और उनके पहुंचने पर फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। पुलिस और बचाव दल मिलकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि किशोर को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Published : 
  • 23 July 2024, 10:44 AM IST