श्रीनगर संसदीय उपचुनाव में फारूक अब्दुल्ला की ऐतिहासिक जीत

नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष तथा जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुला ने श्रीनगर-बडगाम संसदीय उपचुनाव में जीत दर्ज की है। उन्होंने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नजीर अहमद खान को लगभग 10 हजार मतों के अंतर से पराजित किया।

Updated : 15 April 2017, 6:13 PM IST
google-preferred

श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर लोकसभा सीट के उपचुनाव में नेशनल कॉंफ्रेंस और कांग्रेस के संयुक्त उम्मीदवार फारुख अब्दुल्ला ने जीत हासिल की। बता दें कि वो अपने करीबी प्रतिद्वंदी पीडीपी के नाजिर अहमद खान से करीब 10,000 वोटों से जीते हैं।

जनता को अदा किया शुक्रिया

अपनी जीत के बाद अब्दुल्ला ने स्थानीय जनता का शुक्रिया अदा किया। बता दें कि श्रीनगर सीट पर 12,61,862 मतदाता थे जिसमें से 88,830 लोगों ने मतदान किया था। फारुख को जहां 47,926 वोट मिले वहीं नाजिर को 37369 मत मिले। फारुख ने मांग की है कि केंद्र सरकार और राष्ट्रपति मौजूदा राज्य सरकार को बर्खास्त कर दें।

9 को हुआ था उपचुनाव

गौरतलब है कि रविवार 9 मार्च को हुए उपचुनाव में भयंकर हिंसा हुई थी। इसके बाद 38 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश चुनाव आयोग ने दिया था। प्रशासन ने रविवार को हुई हिंसा को ध्यान में रखते हुए बडगाम जिले में हो रहे पुनर्मतदान में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 20,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। इनमें से 16 मतदान केन्द्र चादूरा, आठ बडगाम, पांच बीरवाह, एक खान साहिब और आठ चरारेशरीफ में थे।

Published : 
  • 15 April 2017, 6:13 PM IST

Related News

No related posts found.