

फतेहपुर जनपद के जहानाबाद विधानसभा के औंग में ट्रेन की चपेट में आये मृतक किसान की पहचान हो गई है। उसकी मौत की लजह भी सामने आई है। डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर (Fatehpur) जनपद में जहानाबाद विधानसभा में एक दर्दनाक मामला सामने था। औंग में बुधवार थाना क्षेत्र (Budhvara Police Staion) के रामपुर गांव (Rampur Village) के पास ट्रेन (Train) की चपेट में आये मृतक किसान (Deceased Farmer) की शनिवार को पहचान हो गई है।
जानकारी के मुताबिक मृतक का फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर देखकर उसके परिजन शनिवार सुबह थाने पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक की पहचान की। मृतक की पहचान होते ही पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मृतक की पहचान बकेवर थाने (Bakewar Police Station) के शाहजहांपुर गांव के महावीर दिवाकर का पुत्र शिवदास दिवाकर (35) को रूप की गई, जो एक किसान थे।
रेल से टकराया था किसान
जानकारी के अनुसार पारिवारिक कलह के चलते रेलवे किनारे पहुंचकर शिवदास रेल से टकरा गया था। मृतक के दो बेटे मयंक (10) तथा हरिओम (6) हैं। पत्नी रागनी का पति की मौत की खबर सुनकर हाल बेहाल है।
20 मीटर तक घसीटता गया
ट्रेन से टकराने के कारण किसान का चेहरा क्षत-विक्षिप्त हो गया था। शव ट्रेन में फंसकर 20 मीटर तक घसीटता गया था।
बता दें कि बुधवार दोपहर बाद किलोमीटर नंबर 975 खंबा नंबर 19-21 के पास अपलाइन पर एक 35 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला था। बिंदकी रोड रेलवे स्टेशन से रेलवे कर्मचारियों ने शव को पटरी से किनारे कर पुलिस को सूचना दी थी।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया शव की पहचान हो गई है। परिजनों को शिनाख्त पत्र पर वारिस होने की लिखा पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिये पीएम हाउस भेजा गया है।
No related posts found.