Site icon Hindi Dynamite News

Faridabad: महिला डॉक्टर की पति और देवर ने की बेरहमी से हत्या, लाश देखकर मरीजों के उड़े होश

हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला डॉक्टर की हत्या से हड़कंप मच गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिए क्या है पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Faridabad: महिला डॉक्टर की पति और देवर ने की बेरहमी से हत्या, लाश देखकर मरीजों के उड़े होश

फरीदाबाद: जिले के बल्लभगढ़ क्षेत्र में एक महिला डॉक्टर की चाकू से गोदकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतका की पहचान 34 वर्षीय डॉ. प्रियंका के रूप में हुई है, जिनका शव उनके क्लिनिक के ऊपर स्थित कमरे में पड़ा मिला। इस मामले में पुलिस ने उनके पति लख्मी चंद और देवर भगत सिंह को मुख्य आरोपी बताया है।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, परिजनों ने बताया कि प्रियंका का शव करीब 10 घंटे तक कमरे में पड़ा रहा, लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई। जब रात करीब 9 बजे प्रियंका के परिजन उनके क्लिनिक पहुंचे, तो कमरे में खून से लथपथ शव देखकर दंग रह गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

हत्या से पहले मिली थी धमकियां

मृतका की बहन पूजा ने बताया कि प्रियंका को लगातार धमकियां मिल रही थीं, जिसकी शिकायत पहले ही आदर्श नगर थाने में दर्ज कराई गई थी। बावजूद इसके, पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। परिवार का आरोप है कि हत्या पूरी योजना के तहत की गई।

हत्या से एक दिन पहले हुई थी मारपीट

परिजनों के अनुसार, घटना से एक दिन पहले प्रियंका की सास और देवर क्लीनिक पर आए थे और जबरन उनके दोनों बच्चों, नकुल (14) और एकता (10), को अपने साथ ले गए थे। इस दौरान प्रियंका के साथ मारपीट भी की गई थी।

चार साल से अलग रह रहीं थीं प्रियंका

प्रियंका की शादी 2010 में होडल के गांव भीड़की में हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते वह पिछले चार साल से बल्लभगढ़ में किराए के मकान में रहकर क्लिनिक चला रही थीं। उनके पति भगत सिंह सेक्टर-16 में डायल 112 सेवा में चालक हैं, जबकि लख्मी चंद ट्रक चालक हैं।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version