Indore: मॉल में बच्चियों के खेल पर पुलिसकर्मी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के परिवार भिड़े

डीएन ब्यूरो

इंदौर के एक शॉपिंग मॉल में बच्चों के खेल को लेकर एक पुलिसकर्मी और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का परिवार आपस में भिड़ गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिसकर्मी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के परिवार भिड़े
पुलिसकर्मी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के परिवार भिड़े


इंदौर: इंदौर के एक शॉपिंग मॉल में बच्चों के खेल को लेकर एक पुलिसकर्मी और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का परिवार  आपस में भिड़ गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ  मामला दर्ज किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) संपत उपाध्याय ने बताया,‘‘शहर के एक पुलिसकर्मी और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ गाली-गलौज करने, मारपीट करने और धमकाने के आरोप लगाए गए हैं। इस पर हमने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं जिनकी जांच जारी है।’’

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि विवाद तब हुआ, जब पुलिस आरक्षक भूपेंद्र परिहार के परिवार की एक बच्ची विजय नगर क्षेत्र के एक शॉपिंग मॉल के गेम जोन में गेंदों का खेल खेल रही थी।

अधिकारी के मुताबिक सॉफ्टवेयर इंजीनियर सचिन जैन का परिवार यह कहते हुए बच्ची को गेम जोन से बाहर निकाले जाने को कह रहा था कि टिकट के मुताबिक उसके खेल का वक्त खत्म हो चुका है और जैन की बेटी को गेम जोन में खेलने जाना है।

उन्होंने बताया कि एक बच्ची को गेम जोन से बाहर निकालकर दूसरी बच्ची को इसमें भेजने की बात पर दोनों पक्ष आपस में लड़ लिए।

इस बीच, सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैन ने मीडिया से कहा,‘‘घटना के वीडियो में आप देख सकते हैं कि (सादे कपड़े पहने) एक पुलिसकर्मी समेत तीन-चार लोगों ने मेरे और मेरी पत्नी के साथ मारपीट की। मारपीट करने वाले लोगों में कुछ महिलाएं भी थीं।’’

उन्होंने कहा कि मारपीट के दौरान जुटी भीड़ से घिरी उनकी बेटी को गेम जोन के कर्मचारियों ने मौके से तुरंत हटाया ताकि वह सुरक्षित रहे।










संबंधित समाचार