यूपी निकाय चुनाव में फर्जी मतदान, सहारनपुर से 6 महिलाओं समेत 9 और उन्नाव से 3 हिरासत में, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बीच फर्जी वोटिंग की भी खबरें सामने आ रही है। संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 May 2023, 12:37 PM IST
google-preferred

लखनऊ/सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के बीच सहारनपुर और उनन्नाव से फर्जी वोटिंग की भी खबरें सामने आ रही है। सहारनपुर से 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें 6 महिलाएं है। इसके अलावा उन्नाव से भी तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।

फर्जी वोटिंग की पहली खबर सहारनपुर के मंडी थाना क्षेत्र में स्थित जनता इंटर कॉलेज से है। बताया जाता है कि यहां कुल 9 लोगों को फर्जी वोटिंग के आरोप में पकड़ा गया, इनमें 6 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल है। सभी को हिरासत में लिया गया है और मामले में पूछताछ व आगे की कार्रवाई जारी है।

लखनऊ में मतदान और सुरक्षा का जायजा लेते आयुक्त

फर्जी वोटिंग का दूसरा मामला उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र का है। यहां DCKM इंटर कॉलेज में बने बूथ फर्जी आधार कार्ड से वोटिंग करते 3 नाबालिगों को पकड़ा गया है। ये फर्जी वोटिंग का प्रयास कर रहे थे। बताया जाता है कि अक नाबालिग का पिता पोलिंग एजेंट भी है। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

राज्य में पहले चरण में नगर निगमों के 10 महापौर और 820 पार्षदों, 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्षों, 2,740 नगर पालिका परिषद सभासदों, 275 नगर पंचायत अध्यक्षों और 3,645 नगर पंचायत सदस्यों समेत कुल 7,593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

Published : 

No related posts found.