पंजाब में नकली शराब का कारोबार ज़ोरों पर, पीने से तीन मजदूरों की मौत

पंजाब के संगरूर जिले में नकली शराब पीने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2023, 8:12 AM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब के संगरूर जिले में नकली शराब पीने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान चमकौर सिंह, गुरमेल सिंह और गुरतेज सिंह के रूप में हुई है, जो संगरूर जिले के नमोल गांव के रहने वाले हैं।

चीमा पुलिस थाने के उप-निरीक्षक लखवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को शनिवार सुबह तीन मजदूरों की मौत की सूचना मिली।

पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Published :