पटना हवाई अड्डा पर बम की फर्जी कॉल, आरोपी पहुंचा पुलिस हिरासत में, जानिये पूरा अपडेट

पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फोन करके परिसर में बम रखे होने का दावा करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 April 2023, 6:49 PM IST
google-preferred

पटना: पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फोन करके परिसर में बम रखे होने का दावा करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बुधवार की सुबह ऐसा फोनकॉल आने के बाद सुरक्षा अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। हालांकि, गहन जांच के बाद यह सूचना फर्जी निकली।

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि एक लैंडलाइन नंबर पर सुबह आए फोनकॉल में हवाई अड्डा परिसर में बम होने की सूचना दी गई थी।

जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सूचना के आधार पर हवाई अड्डा बम धमकी आकलन समिति ने इसका विश्लेषण किया और इसे विशिष्ट नहीं पाया।

उन्होंने बताया कि पूरे टर्मिनल भवन, पार्किंग क्षेत्र और कार्यालय भवन की सुरक्षा बलों ने गहन तलाशी जांच की, लेकिन कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिला।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि पुलिस ने उक्त फोनकॉल की जांच के सिलसिले में एक व्यक्ति को समस्तीपुर से हिरासत में लिया है।

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि फोनकॉल करने वाला व्यक्ति घटना के वक्त नशे की हालत में था।

मिश्रा ने पहले बताया था, ‘‘हां, फोनकॉल आया था कि हवाई अड्डा परिसर में बम रखा गया है, लेकिन यह अफवाह निकली। अब तक कुछ नहीं मिला है। एयरपोर्ट (हवाई अड्डा) की पूरी बिल्डिंग (भवन) की अच्छी तरह से तलाशी ली गई लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। यात्रियों को कोई असुविधा पहुंचाए बिना तलाशी अभियान चलाया गया। मामले की और जांच की जा रही है।’’

हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, शहर के हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एहतियात के तौर पर यात्रियों की दो से तीन बार तलाशी ली जा रही है।

No related posts found.