International: फैजल बिन फरहान सऊदी के नए विदेश मंत्री नियुक्त

प्रिंस फैजल बिन फरहान सऊदी अरब के नए विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 October 2019, 1:29 PM IST
google-preferred

मॉस्को: प्रिंस फैजल बिन फरहान सऊदी अरब के नए विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है।बुधवार को जारी शाही हुक्म के मुताबिक फरहान को इब्राहिम अल-असाफ की जगह नया विदेश मंत्री बनाया गया है।

सऊदी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा शाही हुक्म प्रिंस फैजल बिन फरहान बिन अब्दुल्लाह अल सौद देश के नए विदेश मंत्री नियुक्त किए गए हैं। (वार्ता)

No related posts found.