प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर बेहद अशोभनीय टिप्पणियां, गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक असामाजिक तत्व लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ सोशल मीडिया पर बेहद अशोभनीय पोस्ट कर रहा है। इसे लेकर आम जनता और पीएम तथा सीएम को चाहने वालों में जबरदस्त आक्रोश है। हैरानी की बात यह है कि अब तक इस असामाजिक तत्व के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों से लोगों में आक्रोश
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों से लोगों में आक्रोश


महराजगंज: जनपद मुख्यालय के राजीव नगर मुहल्ले का रहने वाला पशुपति नाथ गुप्ता इन दिनों अपनी गलत हरकतों की वजह से चर्चा के केन्द्र में है। वह लगातार अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक व्यक्तिगत पोस्ट कर रहा है। इसे लेकर आम जनता तथा पीएम व सीएम को चाहने वालों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इन पोस्टों पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि अब तक इस अराजक व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई प्रशासन ने नहीं की है, जिससे इसका मनोबल दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जब इसके सोशल मीडिया अकाउंटस को खंगालना शुरु किया तो हैरान करने वाली बात यह निकलकर आयी कि इसने अकेले फेसबुक पर एक ही नाम से कई अकाउंट बना रखे हैं।

पहला मामला:
इसने अपने फेसबुक अकाउंट पर कुछ दिनों पहले पीएम मोदी व सीएम योगी पर व्यक्तिगत आक्षेप करते हुए लिखा कि “वही आदमी जिसने कभी अपने मां बाप की सेवा नहीं की, वह कह रहा है कि मैं भारत मां की सेवा कर रहा हूं। कितना बड़ा झूठा और मक्कार है” सभी लोग जानते हैं कि पीएम मोदी और सीएम योगी अपने माता-पिता की कितनी इज्ज्त करते हैं लेकिन इसने पीएम और सीएम की छवि को खराब करने की नीयत से जानबूझकर इस URL के माध्यम से बेहद अभद्र पोस्ट किया। 
(https://www.facebook.com/pashupatinath.kashudhan/posts/pfbid031avhFE4uTpoH8Z6chup381NcwKS9fEnHaDdZUzx1JvcGMBijhpGpW9oxsC2dXqBtl)

पहला मामला

खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को डिलीट नहीं किया गया है लेकिन संभव है इसे अन्य पोस्ट की तरह डिलीट कर दिया जाये लेकिन मूल पोस्ट का स्क्रीन शॉट ऊपर मौजूद है।

दूसरा मामला:
इसी तरह एक अन्य फेसबुक पोस्ट में इसने मर्यादा की सारी हदों को पार करते हुए तथा प्रधानमंत्री पद की गरिमा को गिराते हुए एक पोस्ट को रि-शेयर किया जिसमें बेहद आपत्तिजनक भाषा में लिखा है “मोदी को जूते-चप्पलों की माला पहनाएंगे” इसका URL है:

यह भी पढ़ें | महराजगंजः दुर्गा प्रतिमा खंडित करने से गांव में माहौल तनावपूर्ण..भारी पुलिस बल तैनात

(https://www.facebook.com/pashupatinath.kashudhan/posts/pfbid026Z2AWSUq4FJKdeZxW4WKrvko6947CtRmG2RTaX1SzmQ3KtzmkAEeCfu14n9YHtKql)

दूसरा मामला

इस पोस्ट को वर्तमान में डिलीट कर दिया गया है लेकिन इसके मूल पोस्ट का स्क्रीन शॉट ऊपर दिया गया है तथा डिलीट पोस्ट का स्क्रीन शॉट नीचे दिया जा रहा है।

डिलीट किये गये पोस्ट का स्क्रीन शॉट

तीसरा मामला:
यह अराजक व्यक्ति न सिर्फ पीएम व सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है बल्कि जिले के अफसरों के खिलाफ भी तमाम व्यक्तिगत टिप्पणियों भरे बेबुनियाद व झूठे आरोप लगा पोस्ट कर रहा है।

तीसरा मामला

कुछ समय पहले इसने प्रशासन के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी भरा पोस्ट किया। 

डिजिटल क्राइम कुंडली
जब देश की राजधानी नई दिल्ली से संचालित अंग्रेजी व हिंदी भाषा के लोकप्रिय मीडिया समूह डाइनामाइट न्यूज़ ने इसकी डिजिटल क्राइम कुंडली को खंगाला और इसकी समाजविरोधी पोल को खोलना शुरु किया तो इसने न सिर्फ अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक कर दिया बल्कि अपने काले-कारनामों को छिपाने के लिए पोस्ट को डिलीट करना भी शुरु कर दिया ताकि इसकी करतूतों पर पर्दा पड़ सके लेकिन वह यह भूल गया कि “अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो, कानून की नजरों से नहीं बच सकता”

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बेदर्द महिला ने की क्रूरता की सारी हदें पार, बच्चे की बेरहमी से पिटाई, लोगों में भारी आक्रोश, वीडियो वायरल

जानिये क्या है इतिहास
दो सप्ताह पहले इसने अवैध वसूली की नीयत से बिजली विभाग के उच्च अफसरों के साथ बवाल और गुंडागर्दी की थी जिस पर जिलाधिकारी को दिये गये शिकायती पत्र के बाद इसके खिलाफ 30 अक्टूबर को सिंदुरिया थाने में सरकारी कामकाज में बाधा डालने की FIR मुकदमा अपराध संख्या 176/2022 के अंतर्गत धारा 353, 500, 506 में पंजीकृत तो की गयी लेकिन इसे गिरफ्तार नहीं किया गया जिससे इसका मनोबल बढ़ गया और फिर सरेआम जनपद मुख्यालय के मुख्य चौराहे पर स्थित देश के लोकप्रिय मीडिया संस्थान के ब्यूरो कार्यालय पर जाकर इसने हमला कर दिया और जमकर गुंडागर्दी की तथा अराजकता फैलायी कि कैसे यह खबर छाप दी कि बिजली विभाग के अफसरों ने उसके खिलाफ FIR करायी है?

अपने को बताता है आम आदमी पार्टी का नेता

यह अराजक तत्व अपनी सुविधा के अनुसार चोला बदलता है, कभी यह खुद को जाति का नेता तो कभी आम आदमी पार्टी का नेता तो कभी व्यापारी नेता बताने लगता है और इसकी आड़ में अफसरों व पुलिस वालों से मारपीट करता है और लोगों से अवैध वसूली करता है।

गिरफ्तारी न होने से उठे सवाल
आम जनता सवाल उठा रही है कि इस अराजक तत्व पर पहले से ही आधा दर्जन संगीन मुकदमे हत्या के प्रयास, SCST, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने, पुलिस वालों से मारपीट, सड़क जाम करने, गुंडागर्दी और अराजकता फैलाने के जुर्म में दर्ज हैं और यह लगातार समाज में वैमनस्यता फैलाने की नीयत से पीएम और सीएम पर निजी आपत्तिजनक हमले कर रहा है और कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहा है। ऐसे में अब तक क्यों नहीं इसकी गिरफ्तारी की गयी यह एक बड़ा सवाल है?

 










संबंधित समाचार