इंडोनेशिया और थाईलैंड की यात्रा पर रवाना होंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को एक सप्ताह की इंडोनेशिया और थाईलैंड यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह आसियान और बिम्सटेक समूह के अपने समकक्षों के साथ बैठकें करेंगे।

मंत्री एस. जयशंकर (फाइल)
मंत्री एस. जयशंकर (फाइल)


नई दिल्ली: विदेश मंत्री एस. जयशंकर बुधवार को एक सप्ताह की इंडोनेशिया और थाईलैंड यात्रा पर जाएंगे। इस दौरान वह आसियान और बिम्सटेक समूह के अपने समकक्षों के साथ बैठकें करेंगे।

इंडोनेशिया यात्रा के दौरान जयशंकर बृहस्पतिवार से दो दिन तक आसियान से संबंधित बैठकों में हिस्सा लेंगे। इनमें आसियान-भारत, पूर्वी एशिया सम्मेलन और आसियान क्षेत्रीय फोरम की बैठकें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | विदेश मंत्रालय का दल अफगानिस्तान दौरे पर, तालिबान के प्रतिनिधियों से भी होगी चर्चा

विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि वह अन्य देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।

जकार्ता के बाद, जयशंकर रविवार को मेकांग गंगा सहयोग (एमजीसी) समूह के विदेश मंत्रियों की 12वीं बैठक में भाग लेने के लिए बैंकॉक जाएंगे।

यह भी पढ़ें | मोदी सरकार में भारतीय नागरिकों के लिए ‘अच्छे दिन’ भारत में नहीं, विदेश में आए

बैंकॉक में 17 जुलाई को जयशंकर बिम्सटेक विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में शामिल होंगे।

 










संबंधित समाचार