Export Business: आखिर क्यों देश का निर्यात हो रहा प्रभावित, पढ़ें ये खास रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

सही निर्यातक को जोखिम वाली श्रेणी में डालने से देश का निर्यात प्रभावित होगा। बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा करने से पहले एक अंतर मंत्रालयी समिति को सभी पहलुओं पर विचार करने की जरूरत है। इस समिति में वित्त और वाणिज्य मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: सही निर्यातक को जोखिम वाली श्रेणी में डालने से देश का निर्यात प्रभावित होगा। बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा करने से पहले एक अंतर मंत्रालयी समिति को सभी पहलुओं पर विचार करने की जरूरत है। इस समिति में वित्त और वाणिज्य मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निर्यातकों को सीमा शुल्क, जीएसटी (माल एवं सेवा कर), आयकर और डीजीएफटी (विदेश व्यापार महानिदेशालय) डेटा के आधार पर विशिष्ट जोखिम संकेतकों के आधार पर ‘जोखिम’ के रूप में चिह्नित किया जाता है।

पहचाने गए जोखिम वाले निर्यातकों की जानकारी भौतिक और वित्तीय सत्यापन के लिए केंद्रीय जीएसटी संरचनाओं के साथ साझा की जाती है।

आर्थिक शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआई) ने कहा कि केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईटीसी) ने ऐसे मामलों से निपटने के लिए प्रक्रियाओं की घोषणा की है, फिर भी किसी समयसीमा का पालन नहीं किया गया है।

इसमें कहा गया है कि लंबी सत्यापन प्रक्रिया और मुद्दे के हल होने से पहले अत्यधिक दस्तावेजीकरण जरूरतों के कारण वैध निर्यातकों को नुकसान उठाना पड़ता है।

इसमें दावा किया गया कि सरकार ने पर्याप्त निर्यात प्रदर्शन वाली कई वास्तविक कंपनियों को जोखिम भरा निर्यातक घोषित कर दिया है और उनके बकाये का भुगतान रोक दिया है और उनसे लंबी सीमा शुल्क प्रक्रियाओं का पालन कराया है।

जीटीआरआई के सह-संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा, यह वास्तविक कंपनियों को हतोत्साहित करेगा और उन्हें निर्यात करने से रोकेगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह नियम सीबीआईसी द्वारा लागू किया गया है, जिसके नकली जीएसटी लेनदेन करने वाली फर्मों को पकड़ने के अभियान से कई वास्तविक निर्यातकों को नुकसान हुआ है। इसमें कहा गया है कि जब सरकार 2,000 अरब डॉलर के निर्यात की योजना बना रही है तो क्षेत्रीय स्तर पर मुद्दों से निपटने में अधिक संवेदनशीलता की जरूरत है।










संबंधित समाचार