Site icon Hindi Dynamite News

Expert View: कोरोना काल में ऑनलाइन एजुकेशन का प्रभाव और दुष्प्रभाव?

कोराना की वैश्विक महामारी के बीच आजकल हर तरफ ऑनलाइन चीजों की बाढ़ आ रखी है। चाहे कोई सामान खरीदना हो या फिर पढ़ाई-लिखाई। सभी जगह ऑनलाइन है मामला लेकिन इसका क्या असर हमारे समाज पर पड़ रहा है? जानते हैं डाइनामाइट न्यूज़ पर हमारी एक्सपर्ट प्रो.सरोज व्यास से
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Expert View: कोरोना काल में ऑनलाइन एजुकेशन का प्रभाव और दुष्प्रभाव?

नई दिल्ली: हर सिक्के का दो पहलू होता है। एक अच्छा और दूसरा बुरा। यही हाल कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा का है।

डाइनामाइट न्यूज़ से खास बात करते हुए इस विषय की एक्सपर्ट प्रो.सरोज व्यास ने कहा कि यदि इसे लंबे समय तक इस्तेमाल में लाया गया तो इसका बुरा असर हमारे समाज पर पड़ेगा। इसका शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी पर बुरा असर तो पड़ेगा ही। साथ ही गुरुशिष्य परंपरा पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा।

तात्कालिक तौर पर ऑनलाइन एजुकेशन ठीक है लेकिन लंबे इस्तेमाल से समाज पर बुरा असर होगा।

Exit mobile version