Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल टूटने की घटना पर कार्यकारी अभियंता निलंबित, जानिये अब तक की पूरी कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना के सिलसिले में राज्य सरकार ने संबंधित निर्माण कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



पटना: बिहार में गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना के सिलसिले में राज्य सरकार ने संबंधित निर्माण कंपनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सड़क निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि संबंधित अधिशासी अभियंता को निलंबित कर दिया गया है।

अमृत ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हरियाणा की जिस कंपनी को ठेका दिया गया था, उसे बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब देने को कहा है।’’

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि विभाग ने निर्माण की गुणवत्ता पर नजर रखने में विफल रहने के लिए संबंधित अधिशासी अभियंता को भी निलंबित कर दिया है।

वर्ष 2014 से बन रहा 3.16 किलोमीटर लंबा यह पुल 14 महीने में दो बार टूटा है। पहली बार यह अप्रैल 2022 में भागलपुर के सुल्तानगंज की तरफ से टूटा और दूसरी बार गत रविवार को खगड़िया की ओर से टूट गया। निर्माणाधीन पुल की अनुमानित लागत 1,700 करोड़ रुपये है।










संबंधित समाचार