Delhi Excise Policy: दिल्ली HC ने मनीष सिसोदिया की याचिका पर ED से जवाब मांगा
दिल्ली उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया की याचिका पर ईडी से सोमवार को जवाब मांगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया की उस याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सोमवार को जवाब मांगा, जिसमें कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में दायर आरोप-पत्र पर संज्ञान लेने के अधीनस्थ अदालत के आदेश को चुनौती दी गई है।
यह भी पढ़ें |
आबकारी नीति मामला: दिल्ली हाई कोर्ट ने दो आरोपियों से ईडी की याचिका पर जवाब मांगा
न्यायमूर्ति मनोज कुमार ओहरी ने ईडी को नोटिस जारी किया और सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तारीख निर्धारित की। इसी तारीख पर ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल की इसी तरह की याचिका भी आगे की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है।
यह भी पढ़ें |
आम आदमी पार्टी का दावा- सीबीआई की तरह ईडी ने भी सिसोदिया को दी क्लीन चिट