परीक्षा पेपर लीक मामले में HPSSC के पूर्व सचिव को नहीं मिली राहत, बढ़ी न्यायिक हिरासत, जानिये पूरा अपडेट
कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) परीक्षा के पर्चा लीक मामले में यहां की एक अदालत ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी सेवा आयोग (एचपीएसएससी) के एक पूर्व सचिव की न्यायिक हिरासत 17 मई तक बढ़ा दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हमीरपुर: कनिष्ठ कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी) परीक्षा के पर्चा लीक मामले में यहां की एक अदालत ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश कर्मचारी सेवा आयोग (एचपीएसएससी) के एक पूर्व सचिव की न्यायिक हिरासत 17 मई तक बढ़ा दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हिमाचल प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जितेंद्र कुमार कंवर को चार अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था।
अदालत ने दो अन्य, नीतू और उसके भाई गोपाल, को भी 17 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
यह भी पढ़ें |
प्रश्न पत्र लीक मामले में हिमाचल प्रदेश कर्मचारी सेवा आयोग के पूर्व सचिव गिरफ्तार
सतर्कता ब्यूरो के विशेष जांच दल ने इस मामले में 29 अप्रैल को नीतू और गोपाल को गिरफ्तार किया था। सतर्कता अधिकारियों ने कहा कि भाई-बहन ने जेओए (आईटी) परीक्षा पास कर ली थी और पर्चा लीक मामले की मुख्य आरोपी उमा आजाद से कथित तौर पर लीक हुए प्रश्नपत्र खरीदे थे।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने आजाद को निलंबित कर रखा है।
उसे दिसंबर 2022 में एक लैपटॉप कंप्यूटर के अलावा हल किए गए प्रश्नपत्र और ढाई लाख रुपये की नकद राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें |
Paper Leak Case: 12 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए HPSSC के पूर्व सचिव
पिछले साल दिसंबर में पर्चा लीक का खुलासा होने के बाद राज्य सरकार ने एचपीएसएससी के कामकाज को निलंबित कर दिया था और सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। बाद में राज्य सरकार ने आयोग को भंग कर दिया था।