महराजगंज में एसपी भी नहीं सुरक्षित, शिकारियों ने फांसा साइबर क्राइम के जाल में, बड़ा सवाल- क्या एसपी कर पायेंगे अपराध का पर्दाफाश?
फेसबुक पर बेहद सक्रिय रहने वाले महराजगंज के पुलिस अधीक्षक साइबर ठगी के शिकार हो गये हैं। इंटरनेट पर सक्रिय चोरों ने इस बार उनकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया है। जिले भर में लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या एसपी इन चोरों का पता लगाकर उन्हें कानून के मुताबिक सजा दिला पायेंगे? डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

महराजगंज: जिले की सबसे बड़ी खबर इस वक्त डाइनामाइट न्यूज़ पर आ रही है। महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता का फेसबुक अकाउंट हैक लिया गया है। अकाउंट किसने हैक किया? क्यों किया? यह रहस्यमय सवाल जांच का विषय बना हुआ है लेकिन जिले भर के लोग इस पर हैरानी तो जता ही रहे हैं साथ ही यह भी कह रहे हैं कि क्या एसपी प्रदीप गुप्ता इस मामले का पर्दाफाश कर पायेंगे कि आखिर उनके अकाउंट को किसने हैक किया? और उनका मकसद क्या था?
फेसबुक अकाउंट को हैक किये जाने की जानकारी खुद एसपी ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपने फेसबुक पर पोस्ट डाली https://www.facebook.com/100009631539080/posts/1666295903701445/ और लिखा कि "My Facebook ID has been hacked. Please don’t accept any friend request in my name. I have given the matter to Cyber cell and they are taking appropriate action. Thanks"
प्रदीप गुप्ता का फेसबुक पर https://www.facebook.com/profile.php?id=100009631539080 अकाउंट है, जिसे एसपी के मुताबिक हैक कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दो पुजारियों के हत्याकांड में पुलिस कप्तान ने की थानेदार पर बड़ी कार्रवाई, विभाग में हड़कंप, जानिये पूरा मामला
एसपी ने खुद लिखा है कि यह मामला उन्होंने साइबर सेल को दे दिया है और उचित एक्शन लिया जा रहा है।
अब बड़ा सवाल यह है कि उचित एक्शन क्या होगा? कब तक साइबर क्राइम के ये मास्टर माइंड पुलिस की गिरफ्त में होंगे? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है।
एसपी के इस पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट उनके फेसबुक वाल पर किये हैं।
यह भी पढ़ें |
गोरक्षनाथ मंदिर में हमले को लेकर महराजगंज से उठाये गये दो लोग, पांच को लिया गया हिरासत में, जानिये ये बड़े अपडेट
राघव अवस्थी झल्ला नाम के एक यूजर ने लिखा ऐसा बार-बार हो रहा है आपकी आईडी के साथ।
इस सवाल से कई तरह की चर्चाओं ने जन्म ले लिया है कि यदि पहले भी आईडी हैक हुई तो क्या कार्यवाही की गयी?