Etawah: मुकम्मल नहीं हुआ इश्‍क तो ट्रेन के आगे कूदे किशोर-किशोरी की खुदकुशी, लाश देख बद‍हवास हुए स्‍वजन

इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह एक नाबालिग किशोर और किशोरी ने इटावा-ग्वालियर रेल मार्ग पर ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 September 2023, 4:23 PM IST
google-preferred

इटावा: इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह एक नाबालिग किशोर और किशोरी ने इटावा-ग्वालियर रेल मार्ग पर ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक (नगर) कपिल देव सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा-ग्वालियर रेल मार्ग पर नगला उदई के निकट शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे थाना क्षेत्र के ही नगला जगे गांव के निवासी एक किशोर और किशोरी ने गांव के समीप रेल लाइन पर ट्रेन के आगे एक साथ कूद कर खुदकुशी कर ली।

उन्होंने बताया कि किशोर की उम्र 16 साल और किशोरी की उम्र 12 साल थी।

सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने कहा कि पुलिस दोनों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए तफ्तीश कर रही है।

Published : 
  • 29 September 2023, 4:23 PM IST

Related News

No related posts found.