इटावा: ट्रांजिट रिमांड के दौरान तीन आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, विभाग में हड़कंप, कई टीमें तलाश जुटी
इटावा जिले में इकदिल इलाके में ट्रांजिट रिमांड पर ले लाए जा रहे तीन आरोपियों के पुलिस हिरासत से फरार होने से हड़कंप मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इटावा: जनपद के चांदनपुर गांव के पास गाजीपुर-बांद्रा एक्सप्रेस रेलगाड़ी से ट्रांजिट रिमांड पर लाये जा रहे तीन आरोपियों ने सोमवार सुबह 6.30 बजे पुलिस चकमा दे दिया। तीनों आरोपी पुलिस हिरासत से फरार हो गये। आरोपियों के फरार होने से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस तीन जालसाज के आरोपियों को रेलगाड़ी से लेकर आ रही थी। पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके ट्रांजिट रिमांड पर गाजीपुर-बांद्रा ट्रेन से प्रतापगढ़ से महाराष्ट्र ले जा रही थी। इसी दौरान तीनों फरार हो गये।
मामले को लेकर राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस उपाधीक्षक उदय प्रताप सिंह इटावा पहुंच गए है। राजकीय रेलवे पुलिस के सीओ की अगुवाई में तीनों फरार आरोपियों की तलाश में सरगर्मी से जारी है। पुलिस द्वारा खास तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन पुलिस को तीनों के बारे में दोपहर तक भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
यह भी पढ़ें |
इटावा: थमने का बाद भी बारिश का कहर जारी, खेत में पानी भरे गड्डे में डूबकर युवक की मौत
राजकीय रेलवे पुलिस के उपाधीक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस हिरासत से तीन आरोपियों के फरार होने की घटना गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस में घटी है।
तीनों आरोपियों कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर बांद्रा रेलगाड़ी में पीछे से तीसरे डिब्बे में 4 पुलिस कर्मी लेकर आ रहे थे। सुबह करीब सवा 6 बजे के आसपास तीनों आरोपियों को ले जाने वाले पुलिसकर्मी रेलगाड़ी में सो गए हैं, जिसके बाद तीनों आरोपी बड़े आराम से ट्रेन से फरार हो गए हैं।
गाजीपुर बांद्रा रेलगाड़ी से ट्रांजिट रिमांड कराने के लिए प्रयागराज से नालासुपारा महाराष्ट्र के लिए पुलिस टीम तीनों को ले जा रही थी। तभी महाराष्ट्र पुलिस के तीन आरोपी गाजीपुर-बांद्रा ट्रेन से कूदकर पुलिस हिरासत में फरार हो गए।
यह भी पढ़ें |
इटावाः हत्या मामले में ढाई साल से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
फरार होने वालों में मो. अनीस निवासी रामापुर थाना पूतनपुर तहसील गौरीगंज, प्रतापगढ़, मो. रेहान फारूकी निवासी रजनपुर थाना कुंडा जिला प्रतापगढ़, कलीम अहमद निवासी खानशाहपूरा सिंगरौर, मंसूराबाद के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे नालासुपार थाना महाराष्ट्र में दर्ज किया था।
राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी ऐसा बता रहे हैं कि फरार हुए तीनो आरोपी मुंबई में बिल्डिंग निर्माण का कार्य किया करते हैं किसी व्यक्ति से 20 लाख रुपए की रकम लेकर के वहां से चंपत हो गए । इसके बाद तीनों के खिलाफ धारा 420 समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा लिखा गया,फिर तीनों की तलाश शुरू की गई । तीनों के खिलाफ इसके अलावा भी कई अन्य गंभीर मामले भी दर्ज बताई जा रहे हैं।