UP Police: SSP ऑफिस में खुलेआम शराब पार्टी, जाम छलकाने की तस्‍वीरें हुईं वायरल, सिपाही पर गिरी गाज

उत्तर प्रदेश पुलिस कई बार ऐसे कारणों से सुर्खियों में आ जाती है, जिससे खाकी पर ही दाग लगने लगता है। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है। एसएसपी ऑफिस में जाम छलकने की तस्वीरें वायरल हो रही है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 July 2021, 5:52 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार मामला इटावा जनपद का है, जहां एसएसपी के ऑफिस में शराब पार्टी का एक नया मामला सामने आया है। इटावा एसएसपी के ऑफिस में शराब पार्टी के वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद अफसरों ने एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। मामले की विभागीय जांच के आदेश भी दे दिये गये हैं। हालांकि वायरल फोटो पुरानी बतायी जा रही है लेकिन इसके बावजूद भी एसएसपी ऑफिस में शराब पार्टी को लेकर पुलिस प्रशासन कटघरे में है। 

बता दें कि सपा नेता मंजीत यादव रविवार को एक ट्विट किया था, जिसमें एसएसपी ऑफिस में शराब पार्टी की फोटो के साथ लिखा गया था योगी जी की पुलिस.. आरक्षियों से तबादले के नाम पर अवैध वसूली करती है और ऑफिस में ही शराब पीता है इस पर क्या कार्रवाई होगी? इस ट्विट को कई लोगों ने रिट्विट किया। मामले का वीडियो औऱ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। 

सपा नेता मंजीत यादव के इस ट्वीट के बाद आईजी मोहित अग्रवाल ने इटावा पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हुए थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह ने हेड कांस्टेबल संजय कनौजिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही पूरे मामले की विभागीय जांच एसपी (क्राइम) ज्ञानेंद्र सिंह को सौंप दी गई है।

हालांकि वायरल फोटो को देखने के बाद स्पष्ट हो रहा है कि यह फोटो सर्दी के मौसम का है, लेकिन यह फोटो कब की है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

Published : 

No related posts found.