एटा: हाईकोर्ट के आदेश पर कई शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 87 टीचर बर्खास्त, 33 की होगी जांच, जानिये पूरा मामला

हाईकोर्ट के फैसले के बाद एटा जनपद में बड़ी संख्या में शिक्षकों के सामने उनकी नौकरी जाने का संकट आ खड़ा गया है। 87 टीचर पर बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 March 2021, 12:55 PM IST
google-preferred

एटा: हाईकोर्ट के आदेश के बाद एटा जनपद में बड़ी संख्या में शामिल शिक्षकों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है। अब तक 87 टीचरों पर बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है जबकि 33 टीचरों के खिलाफ टेम्पर्ड मार्कशीट से संबंधित मामले की जांच किये जाने के बाद फैसला लिया जायेगा। अध्यापकों पर बर्खास्तगी उनके नियुक्ति के समय से लागू होगी।

एटा के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार जिले के कुल 120 अध्यापकों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई और जांच की जा रही है। 87 शिक्षकों की बर्खास्तगी पर मुहर लग चुकी है जबकि टेम्पर्ड मार्कशीट से जुड़े 33 शिक्षकों की जांच डॉक्टर भीम राव अम्बेडर विश्व विद्यालय आगरा से कराई जा रही है। जिसके बाद इन टीचरों पर उचित फैसला लिया जायेगा।

डाइनामाइट न्यूज के एटा संवाददाता के मुताबिक 120 शिक्षकों पर कार्यवाही का यह मामला 2005 में हुई सहायक अधयापकों की भर्ती से संबंधित है। ये सभी शिक्षक तब भर्ती हुए थे। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद 120 शिक्षकों में से 87 शिक्षकों की बर्खास्तगी पर मुहर लग गई है और बाकी के बचे 33 शिक्षकों की टेम्पर्ड मार्कशीट के मामले में डॉक्टर भीम राव अम्बेडर विश्व विद्यालय आगरा को तीन माह में जाँच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।
 

Published : 
  • 4 March 2021, 12:55 PM IST

Related News

No related posts found.