Site icon Hindi Dynamite News

Entertainment News:अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर ऐश्वर्या राय ने लुटाया प्यार, शेयर की ये खास तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने 5 फरवरी को अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। उनके चाहने वालों से लेकर परिवार वालों, सेलेब्स और दोस्तों ने उन्हें खास अंदाज में विश किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Entertainment News:अभिषेक बच्चन के जन्मदिन पर ऐश्वर्या राय ने लुटाया प्यार, शेयर की ये खास तस्वीर

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने 5 फरवरी को अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास दिन पर उनके चाहने वालों से लेकर परिवार वालों, सेलेब्स और दोस्तों ने उन्हें खास अंदाज में विश किया। वहीं, सबकी निगाहें तो बस एक ही विश पर टिकी हुई थी और वो उनकी पत्नी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की थी।

ऐसे में एक्ट्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर शेयर कर अभिनेता को जन्मदिन की बधाई दी।

ऐश्वर्या राय ने लुटाया प्यार

ऐश्वर्या राय बच्चन ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर अपने पति अभिषेक बच्चन के बचपन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक्टर छोटी गाड़ी पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। ये फोटो काफी पुरानी है और इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, खुशियां, अच्छा स्वास्थ्य, लव एंड लाइट, ईश्वर आपका भला करे।

यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन का ये पोस्ट अब तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स भी अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि हैप्पी बर्थडे सर।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि अभिषेक बहुत लकी हैं। एक यूजर ने लिखा कि अभिषेक ने आपको बर्थडे विश नहीं किया था, तो आपने क्यों किया।

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अभिषेक के बर्थडे पर उनकी कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की थीं। एक्टर ने अपने ब्लॉग पोस्ट में मैटरनिटी वार्ड में नवजात अभिषेक की एक झलक भी फैंस को दिखाई, जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि अभिषेक 49 साल के हो गए और अब नए साल में प्रवेश कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने कहा कि 5 फरवरी 1976 का वो दिन था… समय तेजी से बीत गया।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version