Enforcement Directorate: राशन घोटाले में बंगाल के मंत्री ज्योति प्रिय मलिक एवं एक व्यापारी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योति प्रिय मलिक और एक व्यापारी के खिलाफ कोलकाता की एक अदालत में मंगलवार को आरोपपत्र दाखिल किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 December 2023, 10:27 AM IST
google-preferred

कोलकाता:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योति प्रिय मलिक और एक व्यापारी के खिलाफ कोलकाता की एक अदालत में मंगलवार को आरोपपत्र दाखिल किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मलिक की गिरफ्तारी के 46 दिन बाद आरोपपत्र दाखिल किया गया है। उन्हें 27 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

ईडी ने व्यापारी बकीबुर रहमान के साथ मलिक का संबंध मिलने का दावा किया था। रहमान को इस मामले में अक्टूबर के शुरू में गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले के जांच अधिकारी ने अदालत में मलिक और रहमान के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया।

मलिक को ईडी ने 27 अक्टूबर को पूर्वी कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में उनके आवास से गिरफ्तार किया था।

मलिक के पास फिलहाल वन विभाग का कामकाज है। उन्होंने 2011 से 2021 तक खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का कामकाज संभाला था।

मलिक और रहमान फिलहाल इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

 

Published : 
  • 13 December 2023, 10:27 AM IST

Related News

No related posts found.