

फतेहपुर पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जहानाबाद थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी पर एक्शन लिया है । पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: फतेहपुर पुलिस ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जहानाबाद थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि तेजा नगर के जंगल के पास, पुराने रिंद नदी पुल से करीब 100 मीटर पहले एक व्यक्ति बछड़े की गौकशी करने की फिराक में है। जैसे ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली अपराधी के दाहिने पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान काजी टोला जहानाबाद निवासी शहाबुद्दीन पुत्र बाबू कुरैशी के रूप में हुई है।
वह इलाके का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उस पर पहले से 18 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। मौके से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, एक मोटरसाइकिल, 620 रुपये नकद, गौकशी के उपकरण और एक जिंदा बछड़ा बरामद किया है।
पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अपराधी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई ऑपरेशन लंगड़ा के तहत की गई है, जो अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा एक विशेष अभियान है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिले में अवैध गतिविधियों पर कड़ा शिकंजा कसने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।