Encounter: तेलंगाना में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना में रविवार सुबह पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तेलंगाना में पुलिस मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर
तेलंगाना में पुलिस मुठभेड़ में 7 माओवादी ढेर


हैदराबाद: तेलंगाना में मुलुगु जिले के चलपाका इलाके के जंगलों में रविवार सुबह पुलिस की माओवादियों से मुठभेड़ हो गई जिसमें 7 माओवादी ढेर हो गए। मौके से दो AK-47 और एक इंसास राइफल बरामद की गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि तेलंगाना पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ मुलुगु जिले के एतुरंगारम मंडल के चलपाका इलाके के जंगलों में रविवार सुबह हुई।

यह भी पढ़ें | देश में नहीं थम रहे तस्करी के मामले में, अब इस हवाई अड्डे पर पकड़ा गया लाखों रुपये का सोना

इस मुठभेड़ में येलांदु-नरसमपेट इलाके की कमेटी के कमांडर बदरु उर्फ पापन्ना के मारे जाने की खबर है।

मुलुगु के एसपी शबरीश ने बताया कि मुठभेड़ एतुरनगरम वन क्षेत्र में हुई।  जिसमे पुलिस मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए।

यह भी पढ़ें | राष्ट्रपति निलयम 29 दिसंबर से 'उद्यान उत्सव' की मेजबानी करेगा










संबंधित समाचार