महराजगंजः एक तरफ सरकार कोरोना वायरस को हराने के लिए बड़े बड़े कदम उठा रही है और लोगों से इसमें सहयोग करने की अपील कर रही है। वहीं महराजगंज में नगर पालिका सदर का कोरोनो महामारी से लड़ने का दावा खोखला नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ेंः महराजगंज की बड़ी ख़बर, हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल
जानकारी के मुताबिक नगर के मेन चौराहे पर शौचालय पसरा हुआ है और नाली के गंदे पानी से आने वाली भयंकर बदबू ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। यहां के कर्मचारी अपनी मनमानी के कारण एसडीएम के आदेशों को भी ताख पर रख दे रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः पांच महीने से लावारिस की तरह भटक रहे हैं निलंबित आईएएस अमरनाथ उपाध्याय, अकड़ हुई ढ़ीली
एसडीएम/ईओ अविनाश कुमार के आदेश को भी नजरअंदाज कर रहे हैं नगर पालिका के कर्मचारी। ताजा मामला सोमवार का ही है। जब ईओ अविनाश कुमार ने मौके का निरीक्षण किया तो वहां गंदगी देखी। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर ऐसा ही हाल रहा को कैसे हराएंगे यहां के निवासी कोरोना वायरस को।