

महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील के पूर्ति अधिकारी रहे राघवेन्द्र शाही समेत चार लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: फरेंदा तहसील के पूर्ति अधिकारी रहे राघवेंद्र शाही समेत 4 लोगो पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार फरेंदा तहसील के ग्राम रामनगर, बागी टोला निवासी रेखा पत्नी ईश्वर चंद उम्र 33 वर्ष डॉक्टर अंबेडकर महिला स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष है।
इन्होने शिकायती पत्र में बताया है की समूह में हमारे अलावा 10 लोग अन्य सक्रिय सदस्य है। महिला सहायता समूह के नाम पर बैंक ऑफ बड़ौदा आनंदनगर में बचत खाता है। जिसके माध्यम से आवश्यकता अनुसार सभी सदस्यों के सहमति से पैसों की लेनदेन किया जाता है।
इसके बाद रामनगर गांव में समूह के नाम से सरकारी गल्ले की दुकान कोटा आवंटन हुआ है। समूह की सचिव, पूर्ति अधिकारी, पूर्ति अधिकारी का दलाल, व एक और आदमी कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधडी कर के त्रेजरी चालान में बिना किसी समूह के रजिस्टर में कार्यवाही पूर्ण किए राशन उठान करते हुए कमीशन का 2 लाख चारो लोगो ने मिलकर गबन कर लिया।
तहरीर पर फरेंदा पुलिस ने तत्पूकालीन पूर्ति अधिकारी राघवेंद्र शाही, स्वयं सहायता समूह की सचिव नीतू, राजित और पूर्ति अधिकारी का दलाल प्रेम कुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0307 के अंतर्गत धारा 419,420,467,468,471,409,406,120B,504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
फरेंदा में पूर्ति अधिकारी रहे राघवेंद्र शाही का तबादला जून 2023 को हरदोई में हो गया है। अब पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
No related posts found.