Elon Musk X: एलन मस्क ने बेचा X, उठाया ये बड़ा कदम, उद्योग जगत में हलचल

डीएन ब्यूरो

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एलन मस्क ने बेचा एक्स
एलन मस्क ने बेचा एक्स


नई दिल्ली: स्पेसएक्स के सीईओ और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सलाहकार एलन मस्क ने सोशल मीडिया साइट एक्स को लेकर बड़ी डील की है। उन्होंने एक्स (X) को अपनी खुद की xAI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी को 33 बिलियन अमेरिकी डॉलर के ऑल-स्टॉक सौदे में बेच दिया है। 

बता दें कि मस्क ने 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीद था। जिसका उन्होंने बाद में नाम बदलकर एक्स कर दिया था।

अरबपति मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह कदम xAI की उन्नत एआई क्षमता और विशेषज्ञता को एक्स की व्यापक पहुंच के साथ मिलाकर अपार संभावनाओं को खोलेगा।

यह भी पढ़ें | सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Koo ने मनाया हिंदी भाषा उत्सव, दिग्गजों ने लिया हिस्सा

उन्होंने कहा कि इस डील में एक्सएआई का मूल्य 80 बिलियन अमेरिकी डॉलर और एक्स का 33 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। दोनों कंपनियां निजी स्वामित्व वाली हैं, जिसका अर्थ है कि उन्हें अपने वित्तीय विवरण सार्वजनिक करने की आवश्यकता नहीं है।

मस्क ने एक्स पर लिखा कि एक्सएआई और एक्स का भविष्य एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। आज, हम आधिकारिक तौर पर डेटा, मॉडल, कंप्यूट, वितरण और प्रतिभा को संयोजित करने के लिए कदम उठाते हैं।

बिजनेसमैन मस्क ने कहा कि दोनों कंपनियों के विलय से अरबों लोगों के लिए अधिक स्मार्ट, अधिक सार्थक अनुभव पैदा होंगे, जबकि सत्य की खोज और ज्ञान को आगे बढ़ाने के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें | राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार पर साधा निशाना, वीडियो पोस्ट कर कही ये बात

उन्होंने कहा कि दो साल पहले अपनी स्थापना के बाद से एक्सएआई तेजी से दुनिया की अग्रणी एआई प्रयोगशालाओं में से एक बन गई है, जो अभूतपूर्व गति और पैमाने पर मॉडल और डाटा का केंद्र बना रही है।
 










संबंधित समाचार