Elon Musk: एलन मस्क की एक और बड़ी डील, इस कंपनी से बेचे चार अरब डॉलर के शेयर

ट्विटर की खरीद के बाद से दुनिया के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने अब टेस्ला में 44 लाख शेयर बेच दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 April 2022, 4:51 PM IST
google-preferred

डेट्रॉयट: विश्व के अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने टेस्ला में 44 लाख शेयर बेच दिए हैं जिनकी कीमत लगभग चार अरब डॉलर है। उन्होंने ट्विटर की खरीद के लिए कोष जुटाने की खातिर यह कदम उठाया है। बता दें कि मस्क पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में हैं, हाल ही में उन्होंने ट्विटर को लेकर बड़ी डील की है। 

मस्क ने प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। इन शेयरों को बीते कुछ दिन में 872.02 डॉलर से 999.13 डॉलर प्रति शेयर की कीमत पर बेचा गया।

टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्वीट किया कि कंपनी के और शेयरों की बिक्री करने का अभी कोई इरादा नहीं है।

ज्यादातर शेयर मंगलवार को बिके जब इनमें 12 फीसदी की गिरावट आई थी।

विश्लेषकों का कहना है कि टेस्ला के निवेशकों को यह आशंका है कि ट्विटर के कारण मस्क का ध्यान टेस्ला से भटक जाएगा और इस इलेक्ट्रिक कार कंपनी के संचालन में उनकी दिलचस्पी कम हो जाएगी।

मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर के अधिग्रहण का समझौता किया है। (पीटीआई-भाषा)