एआईएडीएमके के चिन्ह पर निर्वाचन आयोग करेगा फैसला

डीएन ब्यूरो

निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को तमिलनाडु में सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के दो गुटों में से किसी एक को 'दो पत्ती' चिन्ह आवंटित किए जाने की उम्मीद है। सत्ताधारी गुट की अगुवाई महासचिव वी. के. शशिकला कर रही हैं, जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम कर रहे हैं।

एक को 'दो पत्ती' चिन्ह आवंटित
एक को 'दो पत्ती' चिन्ह आवंटित


चेन्नई: निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को तमिलनाडु में सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के दो गुटों में से किसी एक को 'दो पत्ती' चिन्ह आवंटित किए जाने की उम्मीद है। सत्ताधारी गुट की अगुवाई महासचिव वी. के. शशिकला कर रही हैं, जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम कर रहे हैं। शशिकला अभी जेल में हैं।

यह भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामले में शशिकला को 4 साल की कैद, 10 करोड़ का जुर्माना

निर्वाचन आयोग के पास तीन विकल्प हैं। आयोग या तो शशिकला गुट को या पन्नीरसेल्वम गुट को चिन्ह आवंटित कर दे या चिन्ह को फ्रीज कर दे।

तमिलनाडु की आर. के. नगर विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को विधानसभा उपचुनाव होना है। ऐसे में चिन्ह का आवंटन महत्वपूर्ण है। इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता प्रतिनिधि चुनी गई थीं। उनके निधन के कारण यहां उप चुनाव हो रहा है।

एआईएडीएमके के प्रवक्ता अवादी कुमार ने कहा, "हमें चिन्ह मिलने का पूरा भरोसा है। विधायकों का बहुमत हमारे पास है। सरकार भी हमारी है।"

यह भी पढ़ें: शशिकला ने दिखाये तेवर, कहा- एआईएडीएमके एक लौह किला है और इसे कोई हिला नहीं सकता

एआईएडीएमके उप महासचिव टी.टी.वी. दिनकरन सत्ताधारी दल से आर.के.नगर सीट से चुनाव लड़ेंगे। पन्नीरसेल्वम गुट ने ई. मधुसूदन को मैदान में उतारा है।  (आईएएनएस)










संबंधित समाचार