चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को दी चुनौती, कहा- EVM हैक कर साबित करें अपना पक्ष

डीएन संवाददाता

EVM हैक को लेकर चल रहे विवाद के बीच आज चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस दौरान आयोग ने ईवीएम हैक करने के लिए सभी राजनीतिक दलों को खुली चुनौती दी।

मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी


नई दिल्ली: चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) के इस्तेमाल पर राजनीतिक पार्टियों की ओर से लगातार सवाल उठाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेस की मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने ईवीएम में छेड़छाड़ को लेकर उठे विवाद के मद्देनजर स्पष्ट किया कि ये मशीनें पूरी तरह से विश्वसनीय और भरोसे की है और इनका इस्तेमाल किसी के पक्ष में या खिलाफ नहीं किया जा सकता।

 

साथ ही चुनाव आयोग ने इस दौरान ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे राजनीतिक दलों को ईवीएम हैक करने की चुनौती दी है। इसके लिए चुनाव आयोग ने 3 जून की तारीख निश्चित की है  जैदी ने कहा कि हर राजनीतिक दल को हैकिंग के लिए चार घंटे का समय दिया जाएगा। चुनौती के लिए राजनीतिक प्रतिनिधि पांच राज्यों की चार ईवीएम को चुन सकते है।

वीवीपीएटी का डेमो करते चुनाव आयोग के कर्मचारी

 

यह भी पढ़ें | नसीम जैदी: ईवीएम हैक नहीं किया जा सकता और इसमें छेड़छाड़ भी संभव नहीं है..

इससे पहले ईवीएम मशीनों से छेड़छाड़ के आरोपों पर चुनाव आयोग ने एक खास कार्यक्रम में ईवीएम और वीवीपीएटी का डेमो दिया जहां इनसे जुडी सारी आशंकाओं के निपटारे के लिए आयोग ने मशीनों के काम करने के तरीके को दिखाया।

 

नसीम जैदी की प्रेस वार्ता की खास बातें

  1. 3 जून से सभी राजनैतिक पार्टियों को ईवीएम हैक करने का मौका देंगे
  2. हमारी मशीनों में कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकती
  3. इवीएम के उपकरण बिना किसी की जानकारी में आए बदले नही जा सकते हैं
  4. मशीनों को बनाते समय भी छेड़छाड़ करना संभव नहीं है
  5. डॉटा किसी भी तरह से बदला नहीं जा सकता है
  6. आयोग सभी मशीनें सार्वजनिक उपक्रम भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड तथा इलैक्ट्रोनिक कारपोरेशन ऑफ इंडिया से बनवाता है और इनका सॉफ्टवेयर भी यहीं बनता है
  7. मतदान से पहले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने ईवीएम की जांच होती है
  8. मतदान पूरा होने पर ईवीएम को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ही सील किया जाता है और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रॉग रूम में रखा जाता हैं
  9. ईवीएम के संबंध में उनसे शिकायतें की गई हैं लेकिन इस बारे में कोई सबूत नहीं दिए गए हैं
  10. उन्होंने कहा ईवीएम की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए वीवीपैट का इस्तेमाल अगले आम चुनाव से शुरू कर दिया जाएगा

 

यह भी पढ़ें | राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान: 17 जुलाई को मतदान और 20 को होगी मतगणना

 

 










संबंधित समाचार