झारखंड में डायन-बिसाही के संदेह में भीड़ ने की बुजुर्ग दंपती की हत्या

जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव में मंगलवार देर शाम करीब आठ बजे ग्रामीणों की भीड़ ने डायन-बिसाही के आरोप में एक बुजुर्ग दंपती की लाठी-डंडों से पीट-पीट हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को घटना की पुष्टि की है।

Updated : 3 May 2023, 8:14 PM IST
google-preferred

लातेहार: जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला गांव में मंगलवार देर शाम करीब आठ बजे ग्रामीणों की भीड़ ने डायन-बिसाही के आरोप में एक बुजुर्ग दंपती की लाठी-डंडों से पीट-पीट हत्या कर दी। पुलिस ने बुधवार को घटना की पुष्टि की है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मारे गये दंपती की पहचान शिबल गंझू और बवनी देवी के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि भीड़ ने पति-पत्नी की हत्या के बाद शवों को उनके ही घर में रख दिया तथा विरोध करने पर शिबल की पुत्रवधू और पोतियों की भी जमकर पिटाई की।

पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह घटना की जानकारी बनारस में काम करने वाले शिबल के पुत्र बिजेश्वर गंझू को मिली जिसने इसकी सूचना पुलिस को दी।

चंदवा पुलिस का कहना है कि प्राप्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा और क़रीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पूछताछ के बाद 13 लोगों को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया के तहत लातेहार मंडल कारागार भेज दिया गया है।

घटना के संबंध में मृतक की पोती ने बताया, ‘‘गांव के परमेश्वर मुंडा ने सभी लोगों को अखरा के पास एकत्रित किया। धीरज मुंडा और बुतरू पाहन ने दादा-दादी पर ओझा-गुणी करने का आरोप लगाते हुए भीड़ को उनकी पिटाई करने के लिए उकसाया। जिसके बाद दो दर्जन से ज्यादा लोगों ने उसके दादा-दादी को लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया।’’

बच्ची ने बताया, ''हम जब दादा—दादी को छुड़ाने गए तो हमें भी पीटा। मेरी माँ को भी बुरी तरह से पीटा। घटना के बाद हम सभी बग़ल के गांव प्रतापीताड़ भाग गए।''

उसने बताया कि मामले की सूचना उन लोगों ने सुबह पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

वहीं, लातेहार के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच कर अन्य दोषियों की भी धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है और शीघ्र सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Published : 
  • 3 May 2023, 8:14 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement