पाकिस्तान में आठ आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक जब्त: पुलिस

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तानी अधिकारियों ने शनिवार को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और इस्लामिक स्टेट (आईएस) से कथित रूप से जुड़े आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और विस्फोटक जब्त किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान में आठ आतंकवादी गिरफ्तार (फ़ाइल)
पाकिस्तान में आठ आतंकवादी गिरफ्तार (फ़ाइल)


लाहौर: पाकिस्तानी अधिकारियों ने शनिवार को प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और इस्लामिक स्टेट (आईएस) से कथित रूप से जुड़े आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से हथियार और विस्फोटक जब्त किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पंजाब प्रांत के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस के साथ मिलकर प्रांत के विभिन्न जिलों में अभियान चलाए, जिसके बाद गिरफ्तारियां की गईं।

सीटीडी के एक प्रवक्ता के अनुसार, 'पंजाब आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने शनिवार को लाहौर और पंजाब प्रांत के तीन अन्य शहरों से प्रतिबंधित टीटीपी और तथाकथित इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आठ कथित आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।'

उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के पास से हथियार, विस्फोटक और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई है।

प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादियों ने महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और अन्य धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी।

सीटीडी ने लाहौर, गुजरांवाला, डीजी खान और बहावलपुर में गिरफ्तार आतंकवादियों के खिलाफ छह मामले दर्ज किए हैं और उन्हें पूछताछ के लिए एक अज्ञात स्थान पर स्थानांतरित कर दिया है।

प्रवक्ता ने कहा कि स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की मदद से इस सप्ताह के दौरान 402 तलाशी अभियान चलाए गए।










संबंधित समाचार