एफडीए का दावा- फाइजर-बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सुरक्षित

अमेरिका के खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) ने कहा है कि फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 वैक्सीन पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सुरक्षित और प्रभावी प्रतीत होती है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 June 2022, 1:37 PM IST
google-preferred

लॉस एंजेलिस: अमेरिका के खाद्य एवं दवा प्रशासन (एफडीए) ने कहा है कि फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 वैक्सीन पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सुरक्षित और प्रभावी प्रतीत होती है।

उल्लेखनीय है एजेंसी के स्वतंत्र विशेषज्ञों की इस बुधवार को बैठक होने वाली है। इससे पहले पहले एफडीए वैज्ञानिकों द्वारा विश्लेषण ऑनलाइन पोस्ट में यह बातें कही है। 

बुधवार को होने वाली बैठक में देश में पांच साल से कम उम्र के बच्चों के टीकाकरण के लिए फाइजर और मॉडर्न दोनों के आवेदनों पर विचार होगा।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका में अभी तक पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। (वार्ता /शिन्हुआ) 

Published :