बलरामपुर: शैक्षणिक कार्यशाला में शिक्षक और छात्र प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित

डीएन ब्यूरो

स्वर्ण जयंती हाल में आयोजित शैक्षणिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डीएम द्वारा बेहतर कार्य करने वाला शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। पूरी खबर..

शिक्षकों को सम्मानित करते अतिथि
शिक्षकों को सम्मानित करते अतिथि


बलरामपुर: जिले में मिशन शिक्षण संवाद बलरामपुर द्वारा स्वर्ण जयंती हाल में शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी कृतिका ज्योत्सना मौजूद रही।

 

 

इस कार्यशाला में जिले में शिक्षा के क्षेत्र का उन्नयन करने वाले 35 शिक्षकों को विद्यालयों द्वारा अपने कार्यों का प्रदर्शन (TLM) किया गया। जिसमें से यूपीएस सहजौरा के बच्चों द्वारा बनाया गया जेसीबी आकर्षण का केंद्र रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

 

इस अवसर पर ब्रजेश द्विवेदी, मनोज तिवारी, श्रीराम, ओम प्रकाश सिंह, प्रतिमा सिंह, मंजरी त्रिवेदी, अनिता कुशवाहा, जय शेखर, सरिता श्रीवास्तव, रेशु पांडेय, आत्माराम पाठक, अमियधर द्विवेदी, आतीं खन्ना, पूर्णिमा, संजय कुमार, कुसुम कुमारी, कृष्ण कुमार मिश्र, श्रुति श्रीवास्तव, रोली आदि नवाचारी शिक्षक व निरंकार पांडे, संजय श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, आशुतोष मिश्रा, माता प्रसाद, उग्रसेन धारिया आदि मौजूद रहे।










संबंधित समाचार