Uttar Pradesh: ईडी ने ‘भू-माफिया’ के खिलाफ धन शोधन मामले में बुलंदशहर के कई स्थानों पर छापेमारी की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित भू माफिया सुधीर कुमार गोयल और उसके सहयोगियों के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर शहर में कई स्थानों पर छापे मारे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 January 2024, 7:36 PM IST
google-preferred

लखनऊ: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित भू माफिया सुधीर कुमार गोयल और उसके सहयोगियों के खिलाफ धन शोधन जांच के तहत मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर शहर में कई स्थानों पर छापे मारे। 

ईडी ने इस साल जनवरी में गोयल और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत तलाशी अभियान चलाया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि बुलंदशहर और आसपास के इलाकों में करीब 10 परिसरों की तलाशी ली जा रही है।

गोयल, उसकी पत्नी और तीन कथित सहयोगी फिलहाल जेल में बंद हैं। बुलंदशहर पुलिस ने उन्हें पिछले साल दिसंबर में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से गिरफ्तार किया था।

ईडी का मामला उन 18 प्राथमिकी से जुड़ा है, जिनमें आरोपियों के खिलाफ राज्य पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश गैंगस्टर्स एवं असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज की गई प्राथमिकियां भी शामिल हैं।

सूत्रों ने कहा कि गोयल पर ‘‘भू-माफिया’’ होने का आरोप है और उस पर अपनी कंपनियों के जरिये बुलंदशहर में विकसित अवैध कॉलोनियों में ‘‘फर्जी’’ दस्तावेजों का उपयोग करके भूखंड बेच कर निवेशकों से 100 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

Published : 
  • 9 January 2024, 7:36 PM IST

Related News

No related posts found.