Odisha ‘sextortion’ Case:ओडिशा ‘सेक्सटॉर्शन’ मामले में ईडी ने प्रमुख आरोपी अर्चना नाग के खिलाफ हुई ये कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि ओडिशा के एक कथित ‘सेक्सटॉर्शन’ मामले में मुख्य आरोपी अर्चना नाग का 3.64 करोड़ रुपये कीमत का एक घर धनशोधन रोधी कानून के तहत कुर्क किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 January 2023, 3:03 PM IST
google-preferred

नR दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि ओडिशा के एक कथित ‘सेक्सटॉर्शन’ मामले में मुख्य आरोपी अर्चना नाग का 3.64 करोड़ रुपये कीमत का एक घर धनशोधन रोधी कानून के तहत कुर्क किया गया है।

धनशोधन की जांच नाग, उसके पति जगबंधु चंद, उनके कथित सहयोगी खगेश्वर पात्रा और नाग की सहयोगी श्रद्धांजलि बेहरा के खिलाफ ओडिशा पुलिस की 2022 की दो एफआईआर से संबंधित है।

एजेंसी ने एक बयान में कहा, “भुवनेश्वर शहर और उसके आसपास चलाए जा रहे हाई-प्रोफाइल सेक्सटॉर्शन गिरोह को लेकर चल रही धनशोधन जांच के सिलसिले में मुख्य आरोपी अर्चना नाग का 3.64 करोड़ रुपये का एक आलीशान घर कुर्क किया गया है।”

ईडी ने कहा कि राज्य पुलिस की शिकायत में कहा गया है कि “महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग, उसके पति (चंद) ने श्रद्धांजलि बेहरा और खगेश्वर पात्रा की मदद से हाई प्रोफाइल और अमीर लोगों को मोहपाश में फंसाकर गुपचुप तरीके से उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाए तथा उनके खिलाफ झूठे पुलिस मामले दर्ज करने और सोशल मीडिया में उनके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की।”

एजेंसी ने इस मामले में पूर्व में 56.5 लाख रुपये की कुछ लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की थीं।

Published : 
  • 11 January 2023, 3:03 PM IST

Related News

No related posts found.