ईडी ने बड़े कारोबारी को किया गिरफ्तार, जानिये भूमि धोखाधड़ी से जुड़ा पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के एक कथित भूमि धोखाधड़ी मामले से संबंधित धनशोधन की जांच के सिलसिले में रांची के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

धन शोधन मामले में रांची का कारोबारी गिरफ्तार
धन शोधन मामले में रांची का कारोबारी गिरफ्तार


नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के एक कथित भूमि धोखाधड़ी मामले से संबंधित धनशोधन की जांच के सिलसिले में रांची के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। अधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

इसी मामले में आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा ) अधिकारी छवि रंजन सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिष्णु अग्रवाल नाम के कारोबारी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत सोमवार रात गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि कारोबारी को जांच के सिलसिले में पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

रांची नगर निगम की शिकायत पर राज्य पुलिस ने प्रदीप बागची नाम के व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके आधार पर धनशोधन का यह मामला बना।

प्रवर्तन निदेशालय ने बताया था कि कथित धोखाधड़ी झारखंड में सक्रिय ‘भू-माफिया गिरोह’’ से संबंधित है, जो कोलकाता और रांची में ‘‘फर्जी वसीयत दस्तावेज बनाने’’ का काम करता है। आरोप है कि जाली दस्तावेजों के आधार पर भूखंड अन्य व्यक्तियों को बेचे गए थे।










संबंधित समाचार