

महराजगंज जनपद में निचलौल तहसील में स्थित नरसिंह भगवान का विशाल मंदिर आज कई गांवों और लोगों की आस्था केंद्र बना हुआ है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये इसकी खास कहानी
निचलौल महराजगंज: भागमभाग भरी इस जिंदगी के बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो पेशेवर जीनव के साथ ही भगवान के प्रति भी अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ अपनी इस रिपोर्ट में आपको एक ऐसे ही शख्स से मिलवा रही है, जिनकी बदौलत निचलौल राधे-राधे की गूंज है।
डाइनामाइट न्यूज की टीम जब निचलौल तहसील पहुंची तो माथे पर चंदन का टीका लगाए और अपने चेंबर में बैठे वकील प्रवीण पाण्डेय के साथ सभी लोग राधे-राधे जपते नजर आए। पूछने पर पता चला कि कचहरी में भी वकील प्रवीण पाण्डेय ने आस्था की अलख जगा रखी है।
नरसिंह भगवान का मंदिर
पूर्वजों की एक विशाल मंदिर बनाने की इच्छा को एडवोकेट प्रवीण ने सच कर दिखाया है। तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा दमकी में नरसिंह भगवान एवं मां दुर्गा का विशाल मंदिर आज बाली, मदनपुरवा सहित करीब आधा दर्जन गांवों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। अभी 25 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा भी कराई गई है।
बच्ची को लिया गोद
एडवोकेट प्रवीण पांडेय ने गरीबों के सहायतार्थ एक संस्था श्रीश्री महाकाली सेवा समिति का पंजीयन करा रखा है, जिसके माध्यम से एक गरीब परिवार की बच्ची को गोद लेकर उसकी पढाई से लेकर शादी तक की जिम्मेदारी का वचन लेकर सेवा भी कर रहे हैं। इनका एक लडका तन्मय 12वीं की पढाई कर रहा है।
इनका भी मिला सहयोग
प्रवीण बताते हैं कि मित्रों से जब इच्छा जताई तो पुण्य कार्य में गौरव पांडेय, संदीप, नवीन का भी मंदिर निर्माण में भरपूर सहयोग मिला। जिस कारण पूर्वजों का यह सपना आज मूर्तरूप ले चुका है।
चैतन्य गोडिया मठ
इस मंदिर में चैतन्य गोडिया मठ मायापुर, पश्चिम बंगाल का आगमन भी हो चुका है।
2 बार रह चुके महामंत्री
वकालत पेशे में जुडे होने के साथ ही आस्था की अलख जब कचहरी में फैलाई तो प्रवीण पांडेय बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं के चहेते भी बन गए, जिसका परिणाम रहा कि चुनाव में इन्हें दो बार एसोसिएशन में महामंत्री होने का भी गौरव हासिल हुआ।
पिता प्रधान और पत्नी क्षेत्र पंचायत सदस्य
प्रवीण बताते हैं कि सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर जनता ने पिता ओमप्रकाश को बजहां उर्फ अहिरौली के प्रधान होने का गौरव भी दिलाया। मेरी आस्था से जुडी मेरी पत्नी रीमा पांडेय वर्तमान में क्षेत्र पंचायत सदस्य भी हैं।
No related posts found.