महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो चीफ शिवेन्द्र चतुर्वेदी के पिता का निधन
महराजगंज जिले के प्रमुख पत्रकार शिवेन्द्र चतुर्वेदी के पिता श्री ओम प्रकाश चौबे का निधन हो गया है। वे 64 वर्ष के थे। पूरी खबर:
महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो चीफ शिवेन्द्र चतुर्वेदी के पिता श्री ओम प्रकाश चौबे का आज तड़के तीन बजे के करीब निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार त्रिमोहानी घाट पर किया गया।
64 वर्षीय चौबे महराजगंज जिले के कृषि विभाग के सेवानिवृत्त बाबू थे। वे मूल रुप से मिठौरा ब्लाक के भागाटार के निवासी थे। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं।
उनके निधन पर समाज के विभिन्न तबके के लोगों ने दुख जताया है।
यह भी पढ़ें |
बड़ी खबर: डाइनामाइट न्यूज़ के पत्रकारों पर अश्लील टिप्पणी करने वालों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज
डाइनामाइट न्यूज़ के प्रधान संपादक मनोज टिबड़ेवाल आकाश की अध्यक्षता में नई दिल्ली में एक शोकसभा का आय़ोजन किया गया जिसमें दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गयी। इस शोकसभा में समाचार संपादक सुभाष रतूड़ी, आशुतोष अग्रवाल, शालु स्नेहा, दिलशाद अली, संतोष, जमाइमा जोसफ, श्रीजा चौधरी आदि पत्रकार मौजूद रहे।
इसके अलावा देश भर के अलग-अलग जिलों में डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरों कार्यालय में शोक सभाओं का आय़ोजन किया गया।
लखनऊ में जय प्रकाश पाठक, एटा में अजय सिंह चौहान, आजमगढ़ में प्रवीण टिबड़ेवाल, देवरिया में मृत्युंजय विशारद, इटावा में धर्मेन्द्र सिंह कठेरिया, अमेठी में रमेश त्रिपाठी, मुंबई में प्रीतम सिंह, जम्मू में राजन, देहरादुन में अनुज अवस्थी, जयपुर में राजकुमार अरोरा, प्रयागराज में मुकेश प्रजापति, झांसी में प्रदोष तिवारी की अध्यक्षताओं में शोक सभाएं आय़ोजित की गयीं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: कार्तिकेय पांडेय के नवजात पुत्र का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर
महराजगंज जिले में फरेन्दा के प्रभारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में डाइनामाइट न्यूज़ के जिले भर के पत्रकारों की एक शोकसभा हुई। इसमें निचलौल प्रभारी शुभम खरवार, नौतनवा प्रभारी इमरान खान, अभि रौनियार, दीपक पटेल, आनंद गुप्ता समेत बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया।
इधर एक अन्य खबर में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल की अध्यक्षता में एक शोकसभा आय़ोजित की गयी। इसमें दिवंगत आत्मा को श्रद्दांजलि दी गयी। इसमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य पारसनाथ यादव, खुर्शीद सिद्दीकी, राजेन्द्र अग्रवाल, बिहारी यादव, जोखन, विमल चौधरी, बलराम शाही आदि मौजूद रहे।
दीवानी में आयोजित एक शोकसभा में वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेन्द्र त्रिपाठी, विनय कुमार पांडेय, शशिभूषण गुप्ता आदि ने दुख जताया।