Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: लगातार बारिश बरपा रही कहर, गिर रहे कच्चे मकान

यूपी के फतेहपुर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़के तालाब बन गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: लगातार बारिश बरपा रही कहर, गिर रहे कच्चे मकान

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में गत दो दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। सड़कें पानी से लबालब हो गई है। सड़कों का पानी घरों में घुस रहा है जिससे कच्चे मकान गिर रहे हैं। साथ ही बारिश का पानी निचली जगहों पर भरने से घरों में पानी घुस गया है। शहर की सड़कें पर पानी भरने से लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद में गत शुक्रवार दोपहर से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के साथ आकाशीय बिजली से कई जान तक जा चुकी है। सबसे ज्यादा दिक्कत रानी कालोनी स्थित सीओ सिटी कार्यालय से लेकर करीब 700 मीटर तक सड़क पर तीन फुट तक पानी भरा हुआ, जिसमे निकालने पर वाहनों चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

स्कूली बच्चे के हुए हलकान

जानकारी के अनुसार बारिश के कारण किशनपुर, धाता, बिंदकी तहसील के कई गांवों में घर गिरने का सिलसिला जारी है। गांव में पानी भरने से ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है।

सड़कें बनी दरिया

इस बीच बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 3 लोगों को मौत हो चुकी है।वर्तमान समय में गाजीपुर से विजयीपुर जाने वाले मार्ग पर बड़े -बड़े गड्ढे होने से बाइक सवार सड़को पर गिर रहे हैं।

दरिया में तब्दील सड़कें

ग्रामीणों ने बताया कि बारिश से गंगा नदी का जलस्तर अभी कम नही हो रहा है और खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

Exit mobile version