महराजगंज: थानेदार के बेअंदाज व्यवहार की चर्चा जोरों पर, कई पुलिसकर्मी परेशान, जानिये पूरा मामला

थानेदार बेअंदाज हैं और स्टाफ के लोगों से भी उनक व्यवहार अच्छा नहीं है, जिससे उनका स्टाफ उनसे काफी परेशान और नाराज रहता हैं।। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरी खबर एक्सक्लूसिव

Updated : 8 April 2023, 4:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के एक बेहद संवेदनशील थाने के थानेदार से पुलिसकर्मियों की ही नहीं पट रही है। इनके व्यवहार से सहकर्मी काफी गुस्से में है और अंदरखाने थानेदार का भारी विरोध बताया जा रहा है। थाने के समस्त स्टाफ भी अपने इस अफसर से परेशान हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ को पुलिस सूत्रों ने बताया की थानेदार बेअंदाज हैं और स्टाफ के लोगों से भी उनक व्यवहार अच्छा नहीं है, जिससे उनका स्टाफ उनसे काफी परेशान और नाराज रहता हैं।

जानकारी के मुताबिक थादनेदार के बर्ताव के कारण वहां तैनात कई स्टाफ व पुलिसकर्मी ट्रांसफर करवाने के चक्कर में लगे हुए हैं, ताकि थानेदार से वे अपना पीछा छुड़ा सकें। अब देखने वाली बात ये ही कि कहीं स्टाफ की ये नाराजगी अफसर पर ही भारी न पड़ जाएं उनका ही ट्रांसफर न हो जाए।

Published : 
  • 8 April 2023, 4:30 PM IST

Related News

No related posts found.