Crime News: पुलिस के दो सीनियर अफसरों के ड्राइवरों ने महिला से किया गैंगरेप, जानिये पूरी वारदात

दो वरिष्ठ अधिकारियों के चालकों द्वारा एक महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 December 2023, 6:21 PM IST
google-preferred

मेदिनीनगर (झारखंड): झारखंड के पलामू जिले में बृहस्पतिवार को दो वरिष्ठ अधिकारियों के चालकों द्वारा एक महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। 

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों और महिला को चिकित्सीय जांच के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।

आरोपियों की पहचान पलामू के उपायुक्त शशि रंजन के काफिले के चालक धर्मेंद्र कुमार और पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के आवास पर कार्यरत चालक प्रकाश कुमार के रूप में की गई।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना कथित तौर पर सुबह हुई जब महिला डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन से बाहर निकलकर एक मोबाइल रिचार्ज के लिए दुकान पर गई। दोनों चालक वहां पहले से ही मौजूद थे। महिला के आरोप के मुताबिक, वह इलाज के लिए मेदिनीनगर जाना चाहती थी।

महिला ने पुलिस को बताया कि उसे भरोसे में लेकर दोनों चालक उसे रेलवे स्टेशन के पास ही एक कमरे में ले गए और उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

महिला ने शहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और दो घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ लिया गया।

पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 28 December 2023, 6:21 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement